ग्रेनेडा : वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले के पहले दिन गुरुवार (भारतीय समयानुसार शुक्रवार) को ऑस्ट्रेलिया की टीम 286 रन पर सिमट गई। हालांकि एलेक्स केरी और ब्यू वेबस्टर ने छठे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े संकट से उबारा। दोनों बल्लेबाज़ों ने महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही सेशन में तीन विकेट गंवा दिए। उस्मान ख्वाजा 16 रन पर अल्जारी जोसेफ की इन-स्विंग गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके तुरंत बाद सैम कॉनस्टास 25 रन बनाकर एंडरसन फिलिप की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। स्टीव स्मिथ, जो पहले टेस्ट में उंगली की चोट के कारण नहीं खेले थे, वापसी में केवल 3 रन ही बना सके और जोसेफ की गेंद पर टॉप-एज होकर आउट हो गए।
लंच से ठीक पहले कैमरन ग्रीन को जीवनदान तो मिला, लेकिन उसी ओवर की आखिरी गेंद पर वे गली में कैच होकर लौट गए। लंच के बाद ट्रैविस हेड भी ज्यादा देर नहीं टिके और शमर जोसेफ की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप को कैच दे बैठे। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110 रन पर पांच विकेट हो चुका था।
इसके बाद एलेक्स केरी और ब्यू वेबस्टर ने पारी को संभाला। केरी ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और फिलिप, सील्स तथा जस्टिन ग्रीव्स जैसे गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली। उन्होंने कई आकर्षक चौके लगाए और 63 रन की तेज़ पारी खेली। वेबस्टर ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 87 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और कुल 60 रन बनाए। वह रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए।
बारिश के कारण खेल थोड़ी देर रुका, लेकिन दोबारा शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी जल्दी सिमट गई। कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ज्यादा योगदान नहीं दे सके। अंततः ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 67वें ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। नाथन लायन आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। वेस्टइंडीज़ की ओर से अल्जारी जोसेफ ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करते हुए 15.5 ओवर में 61 रन देकर चार विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज़ की टीम बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरी, लेकिन खराब रोशनी के चलते स्टंप्स की घोषणा कर दी गई और पहले दिन का खेल वहीं समाप्त हुआ।