नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने स्वामी विवेकानंद के निर्वाण दिवस पर उन्हें नमन किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज एक्स पर कहा कि विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले, महान आध्यात्मिक गुरु और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के निर्वाण दिवस पर उन्हें कोटिश: नमन ।
उन्होंने कहा कि विश्वभर में भारतीय संस्कृति की वैभवता और महानता का बोध कराने वाले स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति को राष्ट्रनिर्माण का आधार मानते थे। उनके द्वारा स्थापित रामकृष्ण मिशन आज देशभर में जनसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि युवा तरुणाइयों में चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र उत्थान की भावना जागृत करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal