मणिपुर में प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े पांच उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल : मणिपुर में उग्रवाद और कानून व्यवस्था को लेकर जारी सुरक्षा बलों के व्यापक अभियान के तहत दो अलग-अलग कार्रवाइयों में प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पहली कार्रवाई इंफाल ईस्ट जिले के सगोलमंग थाना क्षेत्र अंतर्गत केइबी हीकक मापन अवांग लीकाई में हुई, जहां कांगलेपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान संगोमशुम्फाम मुसा अहमद उर्फ इबोबी (40) और मोहम्मद फारूक शाह (25) के रूप में की गयी है। दोनों खोंगमिडोक, इंफाल ईस्ट के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक होंडा डियो स्कूटर भी जब्त किया गया। दोनों को आम जनता से जबरन वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

दूसरी कार्रवाई इरिलबुंग थाना क्षेत्र के तहत केइराओ खुनौ में हुई, जहां पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेपाक (प्रीपाक) के तीन सदस्य पकड़े गए हैं। इनमें से एक 28 वर्षीय लैशराम विशाल मैतेई उर्फ भोजो उर्फ नोंगथोन, जो इंफाल वेस्ट के लम्फेल सना केइथेल का निवासी है।पकड़े गए दो अन्य आरोपित नाबालिग हैं, जिनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है।

इसके साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया है। 6 जुलाई को कुल 45 चालान काटे गए और 83,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। एक दिन पहले 16 वाहनों से काली फिल्म हटाई गई थी।

राज्य भर में सतत तलाशी अभियानों और क्षेत्र नियंत्रण गतिविधियों के तहत 111 चेकप्वाइंट स्थापित किए गए, जिनमें 16 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

सरकार की इन सघन कार्रवाइयों से यह साफ संदेश गया है कि मणिपुर में शांति और सुरक्षा बहाल करने को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com