छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में शनिवार को पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष 1 करोड़ 18 लाख के 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि शनिवार सुबह 9 महिला और 14 पुरूष सहित 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित 11 नक्सलियाें पर 8-8 लाख , 4 नक्सली पर 5-5 लाख, 1 नक्सली पर 3 लाख एवं 7 नक्सलियों पर 1-1 लाख का ईनाम घोषित है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नक्सल संगठन में सक्रिय सभी नक्सली शासन की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेकर आत्मसमर्पण करें।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति एवं “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन छाेड़ रहे हैं। इसी के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय 9 महिला सहित 23 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है।

उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के नवीन पुनर्वास नीति “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025” के तहत प्रत्येक को 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

पुलिस द्वारा जारी आत्मसमर्पित नक्सलियों की सूची –

01. लोकेश उर्फ पोड़ियाम भीमा, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो सप्लाई टीम कमांडर/डीव्हीसीएम, ईनाम 8 लाख रूपये।

02. रमेश उर्फ कलमू केसा 23 वर्ष, पीएलजीए बटालियन नंबर 1, ईनाम 8 लाख रुपये।

03. कवासी मासा 35 वर्ष, पीएलजीए बटालियन नं. 01, ईनाम 08 लाख रुपये।

04. प्रवीण उर्फ संजीव उर्फ मड़कम हुंगा 23 वर्ष, उत्तर/ पश्चिम सब जोनल ब्यूरो स्टॉप टीम/पीपीसीएम, ईनाम 08 लाख रुपये।

05. नुप्पो गंगी 28 वर्ष, पीएलजीए बटालियन नं. 01, ईनाम 8 लाख रुपये।

06. पुनेम देवे 30 वर्ष, पीएलजीए बटा. नं. 01, कम्पनी नं. 01, प्लाटून नम्बर 03, सेक्षन ‘‘बी’’ की पीपीसीएम ईनाम 08 लाख रुपये ।

07. परस्की पाण्डे 22 वर्ष, पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 हेड क्वार्टर सप्लाई की पार्टी सदस्या ईनाम 08 लाख रुपये।

08. माड़वी जोगा, पीएलजीए बटालियन हेर्ड क्वाटर पार्टी सदस्य/बीएनपीसी राजे उर्फ राजक्का का गार्ड, ईनाम 8 लाख रुपये।09. नुप्पो लच्छु उर्फ लक्ष्मण, पीएलजीए बटालियन हेर्ड क्वाटर/एसजेडसीएम सन्नु दादा का गार्ड ईनाम 08 लाख रुपए।

10. पोड़ियाम सुखराम, पीएलजीए बटालियन , ईनाम 08 लाख रुपए।

11. दूधी भीमा 37 वर्ष, प्लाटून नंबर 4 का डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम, ईनाम 8 लाख रुपए।

12. मुचाकी रनौती उर्फ हिड़मे 32 वर्ष, पामेड़ एरिया टेलर टीम पार्टी कमाण्डर/एसीएम, ईनाम 5 लाख रुपए।

13.कलमू दूला 50 वर्ष, दक्षिण बस्तर डिवीजन कृषि टीम कमाण्डर/एसीएम, ईनाम 5 लाख रुपए।

14. दूधी मंगली उम्र 30 वर्ष , कोंटा एरिया कृषि शाखा अध्यक्ष/एसीएम , ईनाम 5 लाख रुपए।

15. सिद्धार्थ उर्फ माड़वी 27 वर्ष, कालाहाण्डी, कंदमल डिवीजन अन्तर्गत पूर्वी ब्यूरो एलजीएस कमाण्डर/एसीएम, ईनाम 5 लाख रुपए।

16. हेमला रामा, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टीडी टीम पार्टी सदस्य ईनाम 3 लाख रुपए।

17. सोड़ी हिड़मे 24 वर्ष, पामेड़ एरिया मेडिकल टीम कमाण्डर/पार्टी सदस्या, ईनाम 1 लाख रुपए।

18. कवासी जोगा, कांगेरघाटी एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, ईनाम 1 लाख रुपए।

19. रूपा उर्फ भीमे मड़कमी 24 वर्ष, गुमासार एरिया कमेटी पार्टी सदस्या, ईनाम 1 लाख रुपए।

20. गगन उर्फ करटम दुड़वा 22 वर्ष, डीके जोन कम्युनिकेशन पार्टी सदस्य, ईनाम 1 लाख रुपए।

21. कवासी हुंगी 23 वर्ष, गोलापल्ली एलओएस पार्टी सदस्या, ईनाम 1 लाख रुपए।

22. कारम भीमा 28 वर्ष, पूर्वी बस्तर डिवीजन अन्तर्गत आमदई एलओएस पार्टी सदस्य, ईनाम 1 लाख रुपए।

23. मड़कम नंदे 26 वर्ष, पूर्वी बस्तर डिवीजन अन्तर्गत आमदई एलओएस पार्टी सदस्या, ईनाम 1 लाख रुपए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com