पंजाब: राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने होशियारपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

होशियारपुर : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने गुरुवार को होशियारपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। बाढ़ के कारण हुए भारी नुकसान के बीच गवर्नर लगातार प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह टांडा के मियानी गांव पहुंचे, जहां प्रशासन द्वारा गवर्नमेंट हाई स्कूल में राहत शिविर संचालित किया जा रहा है।

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि केंद्र और पंजाब सरकार उनके साथ है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार पंजाब में बाढ़ की स्थिति अत्यंत गंभीर है। वर्ष 2023 में भी बाढ़ आई थी, लेकिन इस बार की स्थिति उससे कहीं अधिक विकट है। पोंग डैम और रणजीत सागर डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण हालात और बिगड़ गए।

कटारिया ने कहा, मैंने टांडा के गवर्नमेंट हाई स्कूल में चल रहे राहत शिविर का दौरा किया, जहां करीब 200-250 लोग ठहरे हुए हैं। मैंने उनसे बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अब तक पांच राहत शिविरों का दौरा किया है और प्रभावित लोगों से संवाद किया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की एक विशेष टीम पंजाब पहुंच चुकी है, जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन करेगी।

उन्होंने कहा, पानी उतरने के बाद ही नुकसान का सटीक आकलन हो पाएगा, लेकिन केंद्र सरकार प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रशासन की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को भोजन, दवाइयां और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास और नुकसान की भरपाई के लिए ठोस कदम उठाएंगी। बाढ़ के कारण पंजाब के कई जिलों में फसलों, मकानों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है।

उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि सरकार उनकी हर जरूरत को पूरा करने के लिए तत्पर है। इस दौरे के दौरान गवर्नर के साथ स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और राहत कार्यों से जुड़े कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com