Nepal Crisis: नेपाल इनदिनों जेन जी जनरेशन के विरोध प्रदर्शन से जल रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. काठमांडू घाटी में चल रहे इस विरोध प्रदर्शन में अब तक 31 लोगों की जान जा चुकी है. द काठमांडू पोस्ट ने त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया है, जहां मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है. बुधवार तक 25 पीड़ितों की पहचान की पुष्टि हो चुकी है. जबकि बाकी 6 लोगों की अभी तक पहचान नहीं हुई है. इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल है.
1000 से ज्यादा लोग हुए घायल
त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल के विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल कुमार चौधनी ने काठमांडू पोस्ट को बताया कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पोस्टमॉर्टम किया है. उन्होंने बताया कि हमें शव को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि ज़्यादातर पहचान प्रदर्शन स्थलों पर मिले दस्तावेज़ों या शवों को पहचानने वाले परिवार के सदस्यों द्वारा की गई. इसके साथ ही इस प्रदर्शन के दौरान एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की हालत नाजुक
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान हुई आगजनी की घटना में पूर्व नेपाली प्रधानमंत्री खनल की पत्नी की घायल हो गईं. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि आगजनी की घटना में उनकी मौत हो गई है, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) नेता झाला नाथ खनल की पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से जलने के बाद गंभीर हालत में हैं.
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, चित्रकार को मंगलवार को कीर्तिपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना तब हुई जब प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के दल्लू इलाके में स्थित उनके आवास में आग लगा दी, उस वक्त वे घर के अंदर ही थीं. हिमालयन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चल रही राजनीतिक अशांति के बीच अंतरिम सरकार का नेतृत्व तय करने के लिए नेपाली सेना, नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और जेनरेशन जेड युवाओं के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत चल रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal