सिलीगुड़ी : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू उत्तर बंगाल में भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे है। वह मंगलवार दोपहर बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री का पहाड़ और डुआर्स के विभिन्न इलाकों का दौरा करने का कार्यक्रम है।
बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार इलाकों का दौरा करेंगे। नुकसान का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने भाजपा सांसद और विधायक पर हुए हमले की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला ने पहले ही राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत में कानून है, तो दादागिरी और गुंडाराज स्वीकार नहीं किया जाएगा।—–
—
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal