पंजाब की बठिंडा अदालत में पेश हुई कंगना रानौत, गलतफहमी के लिए खेद जताया

चंडीगढ़ : किसान आंदोलन के दौरान एक ट्वीट करने के बाद अदालती कार्यवाही का सामना कर रही बालीवुड अभिनेत्री एवं हिमाचल की सांसद कंगना रानौत सोमवार को बठिंडा की अदालत में पेश हुई। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें निजी तौर पर पेश होने के लिए कहा था। कंगना के बठिंडा आने पर विरोध की आशंका के चलते अदालत परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

बालीवुड अभिनेत्री कंगना से जुड़ा यह मामला किसान आंदोलन के समय में साल 2021 का है। उस दौरान कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपये लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था। इसके खिलाफ महिंदर कौर ने 4 जनवरी, 2021 को मानहानि का केस दायर किया था। करीब 13 महीने सुनवाई चली, जिसके बाद बठिंडा की अदालत ने कंगना को समन जारी करते हुए पेश होने का आदेश दिया था।

इसके बाद कंगना ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में राहत की याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं, जहां से भी कंगना को राहत नहीं मिली। सोमवार को कोर्ट में पेशी पर महिला किसान महिंदर कौर के पति पहुंचे थे, जिनसे कंगना की बातचीत हुई। कोर्ट में पेश होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि इस मामले में गलतफहमी हुई है। मैंने माता (बुजुर्ग महिला किसान) को संदेश दिया है कि वे मिस अंडरस्टैंडिंग का शिकार हुई हैं। सांसद ने कहा कि मैं अपने सपने में भी नहीं सोच सकती हूं, जैसा इसे दिखाया गया है। मां चाहे हिमाचल की हो या पंजाब की हो, मेरे लिए सम्मानजनक है। सभी मुझे प्यार करते हैं।

कंगना ने कहा कि अगर केस को देखें तो इसका मेरे से कोई लेना देना नहीं था। ये एक मीम था, जिसे री-ट्वीट किया गया था। मैंने मां महिंदर जी के पति से भी इस बारे में बात की थी। मेरा उससे कोई लेना देना भी नहीं था। देश में कई आंदोलन चल रहे थे। मैंने उस बारे में एक जनरल ट्वीट किया था। जो मिस अंडरस्टेंडिंग हुई है, उसके लिए खेद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com