बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। दूसरे शनिवार को फिल्म ने ऐसी जबरदस्त कमाई की है कि इसने न सिर्फ विक्की कौशल की ‘छावा’ के दूसरे शनिवार के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया, बल्कि अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। भले ही फिल्म की ओपनिंग बहुत बड़ी न रही हो, लेकिन जिस रफ्तार से इसकी कमाई बढ़ रही है, उससे साफ है कि साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ का नंबर-वन ताज अब खतरे में पड़ गया है।

 

आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया था। आठवें दिन फिल्म ने 32.5 करोड़ रुपये कमाए, जो ‘छावा’ के आठवें दिन की 23.5 करोड़ की कमाई से कहीं ज्यादा थी। वहीं नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार को फिल्म ने 53 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कमाई करते हुए भारत में अपना कुल कलेक्शन 292.75 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। इस तरह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

 

रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का बजट करीब 280 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ‘धुरंधर’ अब निर्देशक आदित्य धर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, जिसने उनकी सुपरहिट ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के 244.14 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ फिल्म के सीक्वल ‘धुरंधर 2’ का ऐलान भी हो चुका है।

 

‘किस किसको प्यार करूं 2’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

 

वहीं दूसरी ओर, कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर को रिलीज हुई थी। दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया के बीच फिल्म ने पहले दिन 1.85 करोड़ और दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब तक यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 4.35 करोड़ रुपये का कारोबार करचुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com