केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र रिवरफ्रंट का किया उद्घाटन

गुवाहाटी : असम के लिए आज गर्व का क्षण रहा, जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुवाहाटी में भव्य ब्रह्मपुत्र रिवरफ्रंट का उद्घाटन किया। यह परियोजना प्रकृति, संस्कृति और आधुनिकता का अनूठा संगम है, जो महाबाहु ब्रह्मपुत्र की गरिमा के अनुरूप विकसित की गई है।

 

ब्रह्मपुत्र के तट पर निर्मित यह रिवरफ्रंट स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए मनोरंजन और सौंदर्य का एक नया केंद्र बनेगा।

 

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज एक्स पर लिखकर साझा किया कि यह परियोजना राज्य के विकास और रूपांतरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो असम की समृद्ध प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए आधुनिकता की ओर अग्रसर होने का प्रतीक

है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com