देश आत्मनिर्भर और ग्रीन मोबिलिटी की ओर बढ़ रहाः गडकरी

भुवनेश्वर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत अब ईंधन आयातक से ईंधन निर्यातक देश बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में एथेनॉल, मिथेनॉल, बायो-एलएनजी, सीएनजी और ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और उपयोग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आत्मनिर्भर और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन व्यवस्था की राह मजबूत हो रही है।

भुवनेश्वर में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के 84वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इसके लिए आधुनिक इंजीनियरिंग मानकों, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और जन-जागरूकता कार्यक्रमों को तेजी से अपनाया जा रहा है ताकि सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके।

इस अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, लोक निर्माण मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, आईआरसी अध्यक्ष प्रो. मनोरंजन परिदा और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

गडकरी ने कहा कि सड़क अभियंता देश की प्रगति के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। उनकी सटीकता और नवाचार ही बेहतर डीपीआर तैयार करने और सुरक्षित राजमार्ग विकसित करने में मदद करते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में बायो-बिटुमेन और रिसाइकल प्लास्टिक के उपयोग से सड़कें अधिक टिकाऊ और किफायती बन रही हैं, साथ ही यह हरित बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों को भी सशक्त कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य नवाचार और सतत गतिशीलता पर आधारित विश्वस्तरीय अवसंरचना का निर्माण करना है। यह बदलाव न केवल रोजगार के अवसर पैदा करेगा बल्कि देश के इन्फ्रा-स्किल इकोसिस्टम को भी मजबूत बनाते हुए भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त भविष्य की ओर ले जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com