बिहार चुनाव: 243 विधानसभा सीटों में से 88 के नतीजे घोषित, भाजपा ने 44, जदयू ने 28 पर की जीत दर्ज

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 88 सीटों के परिणाम आ गए हैं। इनमें से 44 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) , 28 पर जदयू, 06 सीट पर राजद, 03 सीट पर लोजपा-आर, 04 सीट पर एआईएमआईएम, 01 सीट पर कांग्रेस, 01 सीट पर हम, 01 सीट पर सीपीआई-एम-एल, 01 सीट पर सीपीआई (एम) ने जीत दर्ज की है।

 

किस सीट पर कौन आगे?

 

बिहार विधानसभा की 243 सीटों में बाकी बचे 155 सीटों में से 48 पर भाजपा, 55 पर जदयू, 19 पर राजद, 15 पर लोजपा-आर, 05 कांग्रेस, 01 पर एआईएमआईएम, 04 पर हम, 04 पर रालोमो, 01 पर सीपीआई-एमएल, 01 आईआईपी, 01 पर सीपीएम और 01 सीट पर बसपा आगे चल रही है। कई सीटों पर नतीजे अभी आने बाकी हैं, फिर भी बिहार में तस्वीर बिल्कुल साफ़ है।

 

राजग की शानदार वापसी और महागठबंधन की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। शाम 6.30 बजे तक के रुझानों में भाजपा, नीतीश कुमार की जदयू और चिराग पासवान की लोजपा-आर सामूहिक रूप से लगभग ‘200 पार’ की बढ़त बनाए हुए थे।

 

अब तक 88 सीटों पर विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। इनमें भाजपा की ओर से सिक’टी से विजय कुमार मंडल, बनमनखी से कृष्णा कुमार रिषी, पूर्णिया से विजय कुमार खेमका, कटीहार से तारकिशोर प्रसाद और कोरहा से कविता देवी ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की है। दरभंगा से संजय सरावगी, हायाघाट से रामचन्द्र प्रसाद, कैवटी से मुरारी मोहन झा और औराई से राम निषाद ने पार्टी के प्रदर्शन को और मजबूत किया है।

 

प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों पर बरुराज से अरुण कुमार सिंह, साहेबगंज से राजू कुमार सिंह, गोपालगंज से सुभाष सिंह, सीवान से मंगल पांडेय, बानियापुर से केदारनाथ सिंह, बिहपुर से कुमार शैलेन्द्र, काटोरिया से पुरन लाल टुडू, मुंगेर से कुमार प्रणय, बाड़ह से सियाराम सिंह, डिगहा से संजिव चौरसिया, बांकीपुर से नितिन नवीन, कुम्हरार से संजय कुमार, पटना साहिब से रत्नेश कुमार, दानापुर से रामकृपाल यादव, विक्रम से सिद्धार्थ सौरव, बरहरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह, तरारी से विशाल प्रशांत, गुरुआ से उपेन्द्र प्रसाद और गया टाउन से प्रेम कुमार ने भी जीत दर्ज की है। इस व्यापक जीत ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा ने बिहार के कई प्रमुख क्षेत्रों में मतदाताओं का विश्वास बनाए रखा है और पार्टी की मजबूत पकड़ राज्य में बनी हुई है। कई सीटों पर भारी वोट का अंतर और लगातार बढ़त ने यह संकेत दिया कि भाजपा इस चुनाव में एक बार फिर सत्ता समीकरणों में प्रमुख भूमिका नि

भा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com