बिहार में राजग की प्रचंड जीत पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिली प्रचंड जीत कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अविश्वसनीय बताते हुए पूरी चुनाव प्रक्रिया को ही संदिग्ध ठहरा दिया।

 

वेणुगोपाल ने शनिवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि बिहार का यह चुनावी नतीजा हम सभी के लिए अविश्वसनीय है। 90 प्रतिशत का इस तरह का स्ट्राइक रेट भारतीय इतिहास में अभूतपूर्व है। कांग्रेस इस परिणाम का डाटा इकट्ठा कर रही है और गहन विश्लेषण कर रही है। एक-दो सप्ताह के भीतर पार्टी ठोस सबूत पेश करेगी। उन्होंने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया ही संदिग्ध है। उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें पारदर्शिता नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com