रामोजी एक्सीलेंस अवॉर्ड्स में उपराष्ट्रपति ने उत्कृष्टता और नैतिक मीडिया की जरूरत पर दिया जोर

Screenshot

हैदराबाद : उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि रामोजी राव एक दूरदर्शी राष्ट्र निर्माता थे। उन्होंने विचारों को संस्थानों और सपनों को स्थायी वास्तविकताओं में बदल दिया। उपराष्ट्रपति आज हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित पहले रामोजी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम रामोजी समूह के स्थापना दिवस और इसके संस्थापक रामोजी राव की जयंती के अवसर पर हुआ।

 

इस मौके पर सात श्रेणियों ग्रामीण विकास, यूथ आइकन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, मैनकाइंड सर्विस, कला और संस्कृति, पत्रकारिता और वुमन अचीवर्स में अवार्ड दिए गए। सम्मान पाने वालों में अमला आशोक रूइया, श्रीकांत बोला, प्रो. माधवी लता गाली, आकाश टंडन, प्रो सत्यपति प्रसन्ना स्री, जयदीप हार्डीकर और पल्लबी घोष शामिल हैं।

 

उपराष्ट्रपति ने कहा कि रामोजी राव मीडिया और संचार क्षेत्र के अग्रदूत थे जिन्होंने इनाडु से लेकर रामोजी फिल्म सिटी और ईटीवी नेटवर्क तक भारतीय पत्रकारिता, मनोरंजन और उद्यमिता को नई दिशा दी। ये अवार्ड्स उन लोगों को सम्मानित करते हैं जो उत्कृष्टता, प्रेरणा और सामाजिक बदलाव की भावना को आगे बढ़ाते हैं।

 

उन्होंने मीडिया से अपील की कि वह देश को विकसित भारत 2047 के लक्ष्य तक पहुंचाने में साझेदार बने और सत्य, नैतिकता और जिम्मेदार पत्रकारिता को प्राथमिकता दे, खासकर ऐसे समय में जब सूचना की अधिकता और गलत सूचना तेजी से फैल रही है।

 

उपराष्ट्रपति ने मीडिया की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि प्रेस लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में नागरिकों को सूचित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उसे सत्य, निष्पक्षता और वस्तुनिष्ठता को आधार बनाकर काम करना चाहिए। उन्होंने ड्रग फ्री भारत को बढ़ावा देने और एआई के दौर में फेक न्यूज की पहचान कराने में मीडिया की भूमिका को भी बताया।

 

कार्यक्रम में तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीयमंत्री जी किशन रेड्डी और किंजारापु राममोहन नायडू, पूर्व मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, रामोजी ग्रुप के सीएमडी किरोन सहित कई फिल्मी हस्तियां और अन्य लोग

मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com