सरसंघचालक डॉ. भागवत का आज से असम प्रवास पर

गुवाहाटी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज दो दिवसीय असम प्रवास पर आ रहे हैं। वो शाम को लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सीधे बरबारी स्थित सुन्दर्शनालय जाएंगे। संघ के उत्तर असम प्रांत के प्रचार प्रमुख किशोर शिवम ने एक बयान में यह जानकारी दी।

 

बयान के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के मद्देनजर डॉ. भागवत सुन्दर्शनालय में विभिन्न बौद्धिक एवं विचार-विमर्श कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 18 नवंबर की शाम चार बजे समाज जीवन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गुवाहाटी महानगर के चुनिंदा व्यक्तियों के साथ प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें लगभग 200 साहित्यकार, पत्रकार, उद्यमी और अन्य विशिष्ट नागरिक उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में डॉ. भागवत बौद्धिक उद्बोधन देंगे और विचार-विमर्श करेंगे।

 

इसी क्रम में 19 नवंबर को सुबह 10 बजे युवा सम्मेलन होगा। इसमें चयनित युवा कवि, साहित्यकार, पत्रकार और उद्यमियों की उपस्थिति में सरसंघचालक एक और महत्वपूर्ण बौद्धिक सत्र को संबोधित करेंगे। डॉ. भागवत 20 नवंबर को मणिपुर के लिए प्रस्थान करें

गे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com