काठमांडू : नेपाल सरकार ने आगामी 5 मार्च को देश में आम चुनाव कराने के लिए 1 लाख 20 हजार अस्थाई पुलिस कर्मियों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट बैठक के बाद गृहमंत्री ओमप्रकाश अर्याल ने बताया कि आम चुनाव के लिए आवश्यक 1 लाख 20 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि अस्थाई पुलिसकर्मी को कितने समय के लिए तैनात किया जाएगा, यह बजट के आधार पर तय होगा।
गृहमंत्री की अध्यक्षता में रविवार को हुई केंद्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय करते हुए उसे कैबिनेट में भेजने की सिफारिश की थी। सुरक्षा परिषद की स्वीकृति के बाद चुनाव सुरक्षा में सेना की तैनाती शुरू होगी। पिछले चुनावों की तुलना में इस बार अधिक संख्या में नेपाल पुलिस और सशस्त्र प्रहरी की तैनाती की जाएगी। इसके लिए वर्तमान में महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रतिष्ठानों तथा कारागारों में सेना को लगाया जाएगा, ताकि वहां तैनात पुलिस बल को चुनाव ड्यूटी में भेजा जा सके।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal