गुजरात : एंबुलेंस में लगी भीषण आग, नवजात और डॉक्टर समेत 4 लोगों की मौत

अरवल्ली : गुजरात के अरवल्ली जिले के मोडासा के पास सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई। यहां अहमदाबाद जा रही एक एम्बुलेंस अचानक आग की लपटों में घिर गई, जिसमें नवजात बच्चा, उसके पिता, डॉक्टर और नर्स की जलकर मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

 

मोडासा नगर पालिका के फायर अधिकारी हेमराज वाघेला ने बताया कि मध्यरात्रि 1:40 बजे कॉल मिली कि एक एम्बुलेंस में आग लगी है। फायर टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बाद में नवजात के पिता की मौत की पुष्टि हुई।

 

अरवल्ली जिलाधिकारी प्रशस्ति पारीक ने बताया कि आग लगने का प्राथमिक कारण एम्बुलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर फटना हो सकता है। उन्होंने बताया कि नवजात को बेहतर उपचार के लिए अहमदाबाद के ओरेंज हॉस्पिटल रेफर किया गया था।

 

पुलिस के अनुसार, लुणावाडा निवासी जिज्ञेशभाई महेशभाई मोची के नवजात बच्चे को मोडासा के रिच हॉस्पिटल से बेहतर उपचार के लिए एम्बुलेंस से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था। मोडासा से 2 किमी दूरी पर एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। इसमें नवजात समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति नवजात की दादी, नवजात के काका और एम्बुलेंस चालक झुलस गए। इनका इलाज चल रहा है।

 

एसपी मनोहरसिंह जाडेजा ने बताया कि एम्बुलेंस में कुल 7 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

 

दुर्घटना में झुलसे रिश्तेदार गौरांग मोची ने बताया कि उन्हें ओरेंज हॉस्पिटल अहमदाबाद ले जाने के लिए वहीं से एम्बुलेंस भेजी गई थी। उन्होंने बताया कि रास्ते में अचानक पीछे आग लगी। मेरा भाई, डॉक्टर, नर्स और नवजात जल गए। हम तीन लोग आगे बैठे थे—मैं, मां और ड्राइवर कूदकर बाहर निकले।”

 

मृतक के नाम जिज्ञेशभाई महेशभाई मोची (38) निवासी लुणावाडा, नवजात शिशु (1 दिन का), डॉ. राजकरण शांतिकुमार रेटिया (30) निवासी चांदखेड़ा, अहमदाबाद, नर्स भूरीबेन रमणभाई मनात (23) निवासी ओढ़ा भडवच, अरवल्ली है। घायलों में एम्बुलेंस चालक अंकितभाई रामाभाई ठाकोर (24), नवजात के काका गौरांग महेशभाई मोची (40), नवजात की दादी गीताबेन उर्फ जयश्रीबेन मोची (60

) शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com