बरेली : छात्र वीजा पर भारत आए नाइजीरिया के छात्र यूसुफ बाला मुस्तफा और सूडान के अयूब अली के खिलाफ वीजा विस्तार के लिए फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने के मामले में बारादरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहिलखंड चौकी प्रभारी मनीष भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिली थी कि यूसुफ ने वीजा बढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन में जाली पंजीकरण प्रमाणपत्र अपलोड किया है। गोपनीय जांच में प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। जांच में सामने आया कि युसूफ 19 जनवरी 2025 को छात्र वीजा पर भारत आया था। 31 जनवरी को उसने सिटी यूनिवर्सिटी लुधियाना में बीसीए में दाखिला लिया और बाद में 19 जुलाई को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में बीएमएस प्रथम वर्ष में प्रवेश ले लिया। नियम के अनुसार उसे लुधियाना से बरेली स्थानांतरण के लिए एफआरआरओ अमृतसर से अनुमोदन लेना था, लेकिन उसने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की।
पुलिस के मुताबिक वीजा अवधि बढ़ाने और आर्थिक दंड से बचने के लिए युसूफ ने जाली प्रमाणपत्र अपलोड कर दिया। पूछताछ में छात्र यूसुफ ने बताया कि आवेदन तैयार कराने में उसकी मदद सूडान के छात्र अयूब अली ने की, जो वर्तमान में पंजाब की सिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है। पुलिन ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही
है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal