असम में विधानसभा चुनाव-2026 को लेकर भाजपा ने की मैराथन बैठक

गुवाहाटी : असम में आगामी 2026 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष दो दिवसीय असम प्रवास पर गुरुवार शाम गुवाहाटी पहुंचे। अटल बिहारी वाजपेयी भवन में शुक्रवार काे हुई बैठकों में उन्होंने संगठनात्मक कार्ययोजना, चुनावी रणनीति और ‘आशीर्वाद यात्रा’ के माध्यम से राज्य के प्रत्येक बूथ को जीतने का लक्ष्य स्पष्ट किया।

 

उल्लेखनीय है कि, पहले दिन शाम 6 बजे उन्होंने राज्य के प्रवक्ताओं, मीडिया विभाग, मीडिया संबंध प्रकोष्ठ और विभिन्न मोर्चों के मीडिया संयोजकों के साथ बैठक कर असम की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की। उन्होंने पार्टी के पक्ष में अनुकूल जन-मत तैयार करने के लिए सुझाव दिए तथा सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। रात 8 बजे से सोशल मीडिया व आईटी विभागों के साथ विस्तृत बैठक में उन्होंने चुनाव पूर्व सोशल मीडिया प्रचार और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की तैयारियों की समीक्षा की।

 

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया और राज्य महासचिव (संगठन) रवीन्द्र राजू की उपस्थिति में आज सुबह उन्होंने राज्य के महासचिवों के साथ बैठक कर बूथ-स्तर की संरचना, संगठन की स्थिति तथा प्राथमिक 103 सीटों में शत-प्रतिशत जीत सुनिश्चित करने की रणनीति तय की। इसके बाद 10:30 बजे से सभी विधानसभा क्षेत्रों के नव नियुक्त संयोजकों एवं प्रभारी अधिकारियों के साथ पूरे दिन की बैठक में चुनावी कार्यक्रमों और क्षेत्रवार तैयारियों पर चर्चा हुई।

 

बैठक के समापन सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सरकार बहुपत्नी प्रथा, लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे मुद्दों पर और कठोर कदम उठाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी, वन, पीजीआर/वीजीआर, जनजातीय बेल्ट और सत्र भूमि पर बंगाली मूल के अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छह समुदायों को जनजाति दर्जा देने पर सभी पक्षों को विश्वास में लेकर आगामी विधानसभा सत्र में न्यायसंगत निर्णय लिया जाएगा।

 

शाम 5 बजे राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष की उपस्थिति में राज्य कोर समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, राज्याध्यक्ष दिलीप सैकिया, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राष्ट्रीय सचिव व सांसद कमाख्या तासा, राज्य प्रभारी हरीश द्विवेदी, राज्य महासचिव (संगठन) रवीन्द्र राजू सहित शीर्ष नेतृत्व शामिल हुआ।

 

बैठक में यह प्रस्ताव लिया गया कि पार्टी सहयोगी दलों के साथ मिलकर आगामी चुनाव में 103 सीटें जीतने के लक्ष्य से उतरेगी। बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि इस बार भाजपा राज्य के सर्वांगीण विकास और अपने मूल वैचारिक मुद्दों को आधार बनाकर चुनाव लड़ेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com