सऊदी प्रो लीग 2025-26: अल नास्र ने अल खलीज को 4-1 से हराया

नई दिल्ली : रियाद के अल अव्वल पार्क में खेले गए सऊदी प्रो लीग मुकाबले में अल नास्र ने अल खलीज को 4-1 से मात दी। मैच का सबसे बड़ा आकर्षण 40 वर्षीय क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अद्भुत बाइसिकल किक गोल रहा, जो उन्होंने मैच के अंतिम सेकंड में नवाफ़ बौशाल के क्रॉस पर किया। यह रोनाल्डो का इस सीजन लीग में 10वां गोल है।

 

अल नास्र ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। शुरुआती कुछ गोल ऑफसाइड के कारण रद्द होने के बाद टीम को 39वें मिनट में बढ़त मिली जब जोआओ फेलिक्स ने एंजेलो के लेफ्ट-विंग क्रॉस पर शानदार फिनिश किया। तीन मिनट बाद फेलिक्स ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए विपक्षी आधे में गेंद छीनकर वेस्ली को पास दिया, जिसने टॉप राइट कॉर्नर में जोरदार शॉट लगाकर स्कोर 2-0 कर दिया।

 

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अल खलीज ने वापसी की कोशिश की और 47वें मिनट में हवसावी ने बॉक्स के बाहर से शानदार गोल दागकर अंतर 2-1 कर दिया। इसके बाद मेहमान टीम ने लगातार दबाव बनाया, लेकिन अल नास्र के गोलकीपर नवाफ अल-अक़ीदी ने बेहतरीन बचाव करते हुए टीम की बढ़त बरकरार रखी।

 

77वें मिनट में सादियो माने ने बॉक्स के अंदर से शानदार कर्लिंग शॉट मारकर अल नास्र के लिए तीसरा गोल किया, जिससे टीम को राहत मिली। स्टॉपेज टाइम की शुरुआत में अल खलीज के खिलाड़ी दिमित्रीओस कूर्बेलिस को अली अल हसन पर खतरनाक टैकल के लिए सीधे रेड कार्ड दिखाया गया, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं।

 

अंत में, 95वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी अविश्वसनीय बाइसिकल किक से रात को यादगार बना दिया और अल नास्र की लीग में लगातार नौवीं जीत पक्की कर दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com