वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम घोषित, केन विलियमसन की वापसी

वेलिंगटन : न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 दिसंबर से क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में सबसे बड़ा नाम है केन विलियमसन की वापसी, जो जुलाई में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर थे और पिछले वर्ष दिसंबर के बाद पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बन रहे हैं। विलियमसन तैयारी के तहत प्लंकेट शील्ड के दूसरे राउंड में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए भी खेलेंगे।

 

तेज़ गेंदबाज़ जैकब डफी, ज़ैक फॉल्क्स और ब्लेयर टिकनर को भी पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। डफी और फॉल्क्स ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें फॉल्क्स ने 9/75 के शानदार आंकड़े दर्ज किए—जो किसी भी न्यूज़ीलैंडर के लिए टेस्ट डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टिकनर मार्च 2023 के बाद पहली बार टेस्ट सेटअप में लौट रहे हैं।

 

ऑलराउंडर डैरिल मिशेल भी टीम में शामिल हैं, जो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले ODI में लगी ग्रोइन चोट से उबर चुके हैं।

 

दूसरी ओर, काइल जेमीसन और ग्लेन फिलिप्स अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और नियंत्रित रेड-बॉल रिटर्न-टु-प्ले योजना के तहत अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। मैट फिशर, विल ओ’रूर्के और बेन सियर्स भी क्रमशः पिंडली, पीठ और हैमस्ट्रिंग चोटों से उबर रहे हैं।

 

न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने विलियमसन की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा, “केन की क्षमता अपने आप में काबिल-ए-तारीफ है। मैदान पर उनकी स्किल्स और नेतृत्व टेस्ट टीम के लिए बेहद अहम हैं।”

 

न्यूज़ीलैंड की टीम (पहला टेस्ट)

 

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, ज़ैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, डैरिल मिशेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, केन विलियमसन, विल यंग।

 


————–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com