प्रधानमंत्री मोदी आज स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस का करेंगे वर्चुअली उद्घाटन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे। वो स्काईरूट के प्रथम ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I का अनावरण भी करेंगे। विक्रम-1 में उपग्रहों को कक्षा में प्रक्षेपित करने की क्षमता है।

 

इस अत्याधुनिक केन्द्र में बहु-प्रक्षेपण वाहनों के डिजाइन, विकास, एकीकरण और परीक्षण के लिए लगभग 200,000 वर्ग फुट का कार्यक्षेत्र होगा। साथ ही हर महीने एक कक्षीय रॉकेट बनाने की क्षमता होगी।

 

स्काईरूट देश की अग्रणी निजी अंतरिक्ष कंपनी है। इसकी स्थापना पवन चंदना और भरत ढाका ने की है। दोनों भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के पूर्व-छात्र और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक हैं। अब उद्यमी बन गए हैं। नवंबर 2022 में स्काईरूट ने अपना सब-ऑर्बिटल रॉकेट, विक्रम-एस, लॉन्च किया। इससे वह अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने वाली पहली भारतीय निजी कंपनी बनी।

 

निजी अंतरिक्ष उद्यमों का तेजी से उदय पिछले कुछ वर्षों में सरकार के किए गए परिवर्तनकारी सुधारों की सफलता का प्रमाण है। इससे आत्मविश्वासी और सक्षम वैश्विक अंतरिक्ष शक्ति के रूप में भारत का नेतृत्व सशक्त हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com