दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कार पर पलटा तेज रफ्तार डंपर, चार लोगों की  मौत

सहारनपुर:  दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का रहने वाला एक परिवार कार से कहीं जा रहा था। जैसे ही कार गांव की सीमा पार करके एक्सप्रेसवे पर पहुंची, उसी समय देहरादून की दिशा से तेज रफ्तार में खनिज से भरा एक डंपर आ रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार को अचानक सामने देखकर डंपर चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। नियंत्रण खोने पर डंपर सीधे कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह डंपर के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में मौजूद चार लोगों की मौके पर मौत होने की बात सामने आई है, जिनमें एक बच्ची भी शामिल है। हालांकि अभी तक मृतकों या घायलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने में जुटे हैं।

कार में सवार परिवार कहां जा रहा था। इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात रोककर बचाव कार्य चलाया गया। फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच जारी है।

हादसे के बाद लोगों में रोष फैल गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। फिलहाज मौके पर जाम की स्थिति बनी हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com