कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की साजिश रचने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, गोल्डी ढिल्लों गैंग से है कनेक्शन

दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी की साजिश रचने के मामले में गैंगस्टर बंधु मान सिंह को गिरफ्तार किया है। वह गोल्डी ढिल्लों गिरोह का एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उसके पास से एक चाइनीज पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध सुरेन्द्र कुमार मामले को लेकर दोपहर में प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे।

पिछले कुछ महीनों में लगातार हुई फायरिंग 
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर पहली बार फायरिंग जुलाई में और दूसरी बार फायरिंग अगस्त महीने में हुई थी। दिवाली से पहले तीसरी बार कपिल के कैफ पर फायरिंग की गई है। कपिल शर्मा के कैफे पर पहले हुई फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी, तीसरी बार भी हमले की जिम्मेदारी इसी गैंग ने ली है। यह गिरोह बॉलीवुड हस्तियों को धमकियां देने के लिए चर्चा है।

टारगेट किलिंग करने जा रहे चार गुर्गों को ऑपरेट कर रहा था गोल्डी ढिल्लों
इससे पहले बुधवार को पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़, मोहाली और पटियाला में टारगेट किलिंग करने जा रहे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार गुर्गों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इन्हें विदेश में बैठा गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ऑपरेट कर रहा था। घेराबंदी होती देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 70 कारतूस और सात .32 बोर पिस्तौल भी बरामद किए थे। गोल्डी ढिल्लों के सिर पर इनाम घोषित है।

कैफे पर फायरिंग मामले में इससे पहले तीन आरोपी कनाडा से किए गए थे निर्वासित
इससे पहले कनाडा में मशहूर कमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को कनाडा सरकार ने डिपार्ट करने के आदेश जारी किए थे। तीनों के तार पंजाब से जुड़े हैं।यह कार्रवाई दा कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (सीबीएसए) की तरफ से की गई थी। एजेंसी ने ब्रिटिश कोलंबिया में पंजाबी मूल के व्यवसाय मालिकों को निशाना बनाकर चल रहे जबरन वसूली नेटवर्क से जुड़ी एक जांच के बाद इन तीन भारतीय नागरिकों को निर्वासित किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com