विजय दिवस पर दर्शकों को मिलेगा ‘बॉर्डर 2’ का टीजर

‘गदर 2’ और ‘जाट’ की शानदार सफलता के बाद अब सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सुर्खियों के केंद्र में है। इस बार फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े कलाकार भी शामिल हैं, जिसने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। हाल ही में निर्माताओं ने सभी मुख्य कलाकारों की पहली झलक जारी की, जिसके बाद प्रशंसकों का उत्साह और भी तेजी से बढ़ गया है। इसी बीच फिल्म के टीज़र रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या सनी देओल टीज़र लॉन्च कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे या नहीं।

 

16 दिसंबर को रिलीज होगा ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र

 

रिपोर्ट के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र विजय दिवस 16 दिसंबर 2025 को एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट मुंबई में आयोजित होगा। पहले टीज़र लॉन्च अमृतसर में होना था, लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे टाल दिया गया। कार्यक्रम में निर्देशक अनुराग सिंह, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मौजूदगी तय मानी जा रही है। इसके साथ ही सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा भी कार्यक्रम में नजर आ सकती हैं।

 

सनी देओल की मौजूदगी पर सस्पेंस

 

टीज़र लॉन्च की खबर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है, लेकिन सनी देओल की मौजूदगी को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। हाल ही में 24 नवंबर को उनके पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि रिपोर्ट्स का कहना है कि टीम को उम्मीद है कि सनी इस महत्वपूर्ण लॉन्च इवेंट में जरूर शामिल होंगे। फैंस अब 16 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र आने के साथ ही फिल्म का माहौल और भी गर्म होने

वाला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com