नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और इटली की नेशनल ओलंपिक कमेटी (कॉनई) के बीच खेलों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से नई दिल्ली में ऐतिहासिक समझौता (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया। समझौते के तहत दोनों देशों के खिलाड़ियों, कोचों और खेल विज्ञान विशेषज्ञों को एक-दूसरे के उच्च स्तरीय खेल ढांचे और हाई-परफॉर्मेंस सेंटरों तक पहुंच मिलेगी।
इस समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में इटली के उप-प्रधानमंत्री एवं विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो ताजानी और भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम दोनों देशों की सरकारों की खेल के माध्यम से रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने कहा कि यह दिन भारतीय ओलंपिक आंदोलन के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि कॉनई के साथ यह साझेदारी भारतीय खिलाड़ियों को विश्व के प्रतिष्ठित खेल तंत्रों में प्रशिक्षण और सीखने के नए अवसर प्रदान करेगी, जिससे भारत के वैश्विक खेल प्रदर्शन को नई ऊंचाई मिलेगी।
इटली की नेशनल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष लुसियानो बुओनफिलियो ने कहा कि भारत और इटली दोनों ही खेल के प्रति गहरी रुचि साझा करते हैं। यह समझौता दोनों देशों के खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्टता का सेतु तैयार करेगा और लंबे समय तक लाभ पहुंचाएगा।
समारोह के दौरान इटली के उप-प्रधानमंत्री एंटोनियो ताजानी ने कहा कि यह सहयोग दोनों देशों के बढ़ते संबंधों का प्रतीक है और खेल लोगों व संस्कृतियों को जोड़ने की अद्भुत शक्ति रखता है। वहीं, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि यह साझेदारी भारत की ओलंपिक तैयारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इससे भविष्य के ओलंपिक चक्रों में भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी मजबूत होगी।
एमओयू के तहत संयुक्त प्रशिक्षण शिविरों, कोचिंग एक्सचेंज, खेल विज्ञान कार्यक्रमों में सहयोग और उभरते खिलाड़ियों के विकास से जुड़े योजनाबद्ध कार्यक्रमों पर काम किया जाएगा, जो भारतीय और इतालवी ओलंपिक समितियों के बीच सहयोग के एक नए युग की शुरुआत करेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal