इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट रोजाना शुरू करेगी अतिरिक्‍त 100 उड़ानें

नई दिल्‍ली : इंडिगो के हालिया संकट के बीच घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने इस शीतकालीन सत्र में अपने परिचालन का विस्तार करने की घोषणा की है। स्पाइसजेट ने कहा कि वह 100 अतिरिक्त दैनिक उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है, ताकि मौजूदा विमानन क्षमता की कमी को दूर किया जा सके। कंपनी ने बताया कि रेगुलेटरी से मंजूरी मिलने के बाद यह सेवा शुरू हो जाएगी।

 

स्पाइसजेट ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रमुख रूटों पर हवाई यात्रा की मांग लगातार बढ़ रही है, इसलिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने की तैयारी की जा रही हैं। इंडिगो में चल रही परिचालन बाधाओं के बीच यह कदम एयरलाइन उद्योग में क्षमता संतुलित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इंडिगो इस समय संकट के दौर से गुजर रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देर शाम एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक के दौरान इंडिगो एयरलाइन की 10 फीसदी फ्लाइट्स में कटौती का निर्देश जारी किया था।

 

स्पाइसजेट पिछले दो महीनों में 17 एयरक्राफ्ट को अपने ऑपरेशन में शामिल कर चुकी है। इनमें डैम्प-लीज्ड एयरक्राफ्ट और वे विमान हैं, जो पहले सेवाओं से बाहर थे। ये फिर से उड़ान में शामिल हो गए हैं। इससे एयरलाइन के पास ज्यादा उड़ानें भरने की क्षमता में इजाफा हुआ है। इसके अलावा पिछले महीने स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में पांच और बोइंग 737 एयरक्राफ्ट शामिल किए, जिसमें एक बोइंग 737 MAX भी शामिल है। इस तरह एक महीने में कंपनी ने बेड़े में कुल 15 प्लेन शामिल किए

हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com