अगर आप बीएसएनएल के यूजर हैं, तो आपके लिये कंपनी खास ऑफर लेकर आई है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को Amazon Prime की फ्री मेंबरशिप दे रही है। इससे पहले एयरटेल अपने ग्राहकों को मुफ्त Amazon Prime की मेंबरशिप देता है। बीएसएनएल के इस सब्सिक्रिप्शन में प्राइम वीडियोज के साथ प्राइम म्यूजिक भी फ्री मिलेगा।