प्रभास और श्रद्धा कपूर की मचअवेटेड फिल्म ‘साहो’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले ही दिन की कमाई से अक्षय कुमार और आलिया भट्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ‘साहो’ (हिंदी) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24.40 करोड़ की शानदार कमाई की है. इस कमाई के साथ ‘साहो’ इस साल के सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों में तीसरे स्थान पर आ गई है.

‘साहो’ ने आलिया भट्ट की कलंक और अक्षय कुमार की केसरी की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कलंक ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.60 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए कमाए थे. अब इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए ‘साहो’ पहले दिन 24.40 करोड़ की ओपनिंग हासिल की है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal