फेस्टिव सीजन को देखते हुए एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को तोहफा दिया है. बैंक ने ”एसबीआई कार्ड पे” पेमेंट सर्विस शुरू करने की घोषणा की है जिसके जरिए बिना कार्ड को हाथ लगाए और पिन डाले मोबाइल से पेमेंट किया जा सकता है. इस फीचर को होस्ट कार्ड एम्यूलेशन के साथ पेश किया गया है. इसके जरिए यूजर्स कांटैक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं.

कांटैक्टलेस पेमेंट से मतलब ये है कि यूजर्स प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों पर कार्ड को हाथ लगाए बिना मोबाइल पर सिर्फ एक टैप के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए किसी तरह के कोई पिन डालने की जरूरत भी नहीं होगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal