पंजाब के पानीपत में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहाँ पर एक परिवार में में दो बेटियों की एक साथ शादी थी. एक बेटी की बारात तो आई, लेकिन दूसरी अपनी बरात का इंतजार ही करती रह गई. 
दरअसल मामला यह है कि दूसरी बेटी को बारात आई ही नहीं थी. क्योकि दूल्हा शादी से दो दिन पहले ही अपनी प्रेमिका के साथ भाग गया. बताया जा रहा है कि यह अजीबोगरीब घटना पानीपत की कश्यप कॉलोनी की है. यहाँ पर दो बहनों की एक साथ शादी थी. शादी वाले घर शादी से महज कुछ घंटे पहले लड़के वालों ने सूचना दी की दूल्हे ने शादी से मना कर दिया है.
इस मामले की सच्चाई कुछ और ही थी. मामले मे इस युवक का पहले से एक विवाहित महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. आखिरकार जब उसकी शादी तय हो गई तो दोनों प्रेमियों ने घरवालों को बिना बताए चुपचाप भागने का फैसला किया और यह युवक शादी से ठीक दो दिन पहले 3 बच्चों की मां अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया. बाद में जब यह रिश्ता उसके भाई से हुआ तो वह वापस आकर कहने लगा लड़की से शादी तो में ही करूँगा. इस बीच यह रिश्ता भी टूट गया. अब लड़की की मांग है की उसे इन्साफ चाहिए.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal