शेयर बाजार आज शुक्रवार को अच्छी-खासी बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 121.72 अंकों की बढ़त के साथ 40,408.20 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक अधिकतम 40,527.70 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 32.1 अंकों की बढ़त के साथ 11,904.20 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,937.55 अंकों तक गया।
सेंसेक्स शुक्रवार को 9 बजकर 32 मिनट पर 228.76 अंकों की बढ़त के साथ 40,515.24 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 63.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,935.95 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 41 कंपनियों के शेयर हरे निशान, 8 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार करता दिखा।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी State Bank of India, TATA MOTORS, INFRATEL, GAIL और Bharti Airtel कंपनियों के शेयरों में दिखी।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से CIPLA, IOC, BPCL, TITAN और Dr. Reddy’s Laboratories कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी है।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
भारतीय रुपया शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ खुला है। रुपया आज 18 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.79 पर आ गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.97 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को भी शुरुआती कारोबार में रुपये में तेजी देखने को मिल रही है। उधर शुक्रवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.49 फीसद की बढ़त के साथ 57.05 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.43 फीसद की तेजी के साथ 62.55 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal