नई दिल्ली : सामूहिक दुष्कर्म के गुनहगारों को सजा सुनाने के छह माह के भीतर फांसी देने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की तबीयत रविवार को ज्यादा बिगड़ गई। आमरण अनशन के 13वें दिन आज उन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) ले जाया गया। वहां उन्हें भर्ती कराया गया है। पिछले तीन-चार दिनों से स्वाति मालीवाल का स्वास्थ्य तेजी से गिर रहा था। दो दिन पहले हुई मेडिकल जांच में उनका रक्तचाप 92/70, शुगर 67, वजन 57 और पल्स रेट 90 रिकॉर्ड किया गया था।
गौरतलब है कि हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और जिंदा जलाने की घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर स्वाति मालीवाल अनशन पर बैठी हुई थीं। वह दुष्कर्म को दोषियों को छह महीने में फांसी देने की मांग कर रही हैं। स्वाति मालीवाल ने आमरण अनशन पर बैठने से पहले ट्वीट करते हुए लिखा था, “बहुत हो गया! नन्हीं छह साल की बेटी और हैदराबाद रेप पीड़ित की चीखें मुझे दो मिनट बैठने नहीं दे रहीं। रेपिस्ट को हर हाल में छह महीने में फांसी हो, इस कानून को लागू करवाने के लिए मैं कल से जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठ रही हूं। तब तक अनशन करूंगी जब तक महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती!”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal