Year Ender 2020: ये हैं टाॅप 5 मेड इंडिया स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

साल 2020 में भारत सरकार ने यूजर्स को सुरक्षा और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई चाइनीज ऐप्स प्रतिबंध लगाया। इस प्रतिबंध के बाद यूजर्स के बैन हुए ऐप्स का मेड इन इंडिया विकल्प तलाशना शुरू कर दिया। इतना ही स्मार्टफोन मार्केट में भी यूजर्स का झुकाव मेड इन इंडिया स्मार्टफोन की ओर बढ़ा। यही वजह है कि Micromax ने भी लंबे समय के बाद फिर से बाजार में एंट्री की और अपने दो नए स्मार्टफोन लाॅन्च किए। ऐसे ही Lava व अन्य कंपनियां पीछे नहीं हैं। यहां हम आपको इस साल लाॅन्च हुए टाॅप 5 मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे….

Micromax In Note 1

कीमतः 10,999 रुपये

Micromax In Note 1 को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में लाॅन्च किया गया है। फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज माॅडल की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 4GB और 128GB माॅडल की कीमत 12,499 रुपये है। यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Flipkart पर भी सेल के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और यह MediTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। जबकि 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वही फ्रंट कैमरा 16MPहै।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com