AKTU में 11 दिसम्बर से शुरू हो रही परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने 11 दिसम्बर से शुरू हो रही सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम में कुछ पेपर के समय में बदलाव हो गया है। परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार की मानें तो 4 जनवरी को सस्टेनबल हेरीटेज का पेपर पहले दूसरी पाली में होना था, लेकिन अब यह पेपर प्रथम पाली में होगा। इसके अलावा एम फार्मा का फार्मा बायोटेक्नोलॉजी का पेपर दो जनवरी के बजाए 05 जनवरी को होगा। वहीं, बीटेक सुआइल एंड वाटर कंसरवेशन इंजीनियरिंग कोड एनईवी 031 की परीक्षा 24 दिसम्बर को प्रथम पाली के बजाए दूसरी पाली में आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम में फेयरबदल की सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके अलावा छात्र ऑनलाइन वेबसाइट से प्रश्न पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। कुमार ने बताया इसके अलावा एमसीए के तीन पेपरों के कोड भी बदल दिए गए है। जिनकी जानकारी एकेटीयू की वेबसाइट पर मौजूद है। एकेटीयू की सेमेस्टर परीक्षाएं 11 दिसम्बर से शुरू हो रही है। प्रदेश भर में परीक्षा के लिए 108 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इनमें करीब 2 लाख 37 हजार छात्र परीक्षा देंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com