पाकिस्‍तान में गैर मुस्लिमों को दी जाती है सफाईकर्मी की नौकरी, ये विज्ञापन कर रहा पुष्टि

 पाकिस्‍तान में गैर मुस्लिमों के साथ भेदभाव वाली घटनाएं बीच-बीच में सामने आती रहती हैं. इस समय पाकिस्‍तान में ऐसी ही एक घटना की पुष्टि करताविज्ञापन वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन में पाकिस्‍तान रेंजर्स में खाली पदों को भरने के लिए भर्तियां निकली हैं.पाकिस्‍तान में गैर मुस्लिमों को दी जाती है सफाईकर्मी की नौकरी, ये विज्ञापन कर रहा पुष्टि

लेकिन इसमें कुछ पद ऐसे हैं जिनके आगे साफतौर पर लिखा है कि सिर्फ गैर मुस्लिम व्‍यक्ति ही इनके लिए आवेदन करें. इनमें टेलर, नाई, बढ़ई, पेंटर, वाटर करियर, जूता बनाने वाला और सफाईकर्मी के जैसेे पद शामिल हैं.

हेडक्‍वार्टर पाकिस्‍तान रेंजर्स (सिंध) की ओर से जारी यह विज्ञापन पाकिस्‍तान के अखबारों में प्रकाशित किया गया था. पाकिस्‍तान के प्रमुख अखबार डॉन के 26 अगस्त के अंक में भी यह प्रकाशित किया गया. इसके बाद वहां के अल्‍पसंख्‍यक अधिकारों के लिए लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कपिल देव ने इसे ट्विटर पर डाला. इसके बाद तो विज्ञापन की तस्‍वीरें पूरे सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगीं. सभी लोगों ने इसका विरोध किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com