फिल्म की शूटिंग के दौरान पथराव, भोजपुरी अभिनेत्री घायल

जौनपुर। वी प्रांजल फिल्म क्रियेशन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान“ की शूटिंग के दौरान शुक्रवार की रात अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। शूटिंग के दौरान भोजपुरी अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के कारण शूटिंग को बीच मे रोकनी पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजय कुमार कोतवाल संजीव कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अभिनेत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। पुलिस भीड़ में पत्थरबाजी करने वाले अराजक तत्वों की धरपकड़ में जुटी है। हादसे से डरी-सहमी अभिनेत्री ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि यूपी में फ़िल्म इंडस्ट्री बनाई जा रही, लेकिन उसके पहले कलाकरों की सुरक्षा का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए। संयोग अच्छा था कि पत्थर सिर में लगा अगर आंख में लगता तो फिर उनका पूरा कैरियर ही बर्बाद हो जाता। घायल अभिनेत्री ने कहाकि जिस तरह से ये घटना हुई उसके बाद वो दुबारा जौनपुर में शूटिंग के लिए आने से पहले जरूर सोचेंगी।

मणि भट्टाचार्य बंगाली कलाकार है और भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम कर चुकी है। वर्तमान समय में वी प्रांजल प्रोडक्शन के तहत भोजपुरी फ़िल्म मेरा भारत महान में हीरोइन की सहेली का किरदार निभा रही है। फिल्म में सुपर स्टार रवि किशन और पवन सिंह बतौर नायक है तो अंजना सिंह और गरिमा परिहार नायिका है। फ़िल्म प्रोड्यूसर सत्यजीत राय व विपुल राय है जो जौनपुर के रहने वाले है। फ़िल्म की शूटिंग पिछले दो हफ़्तों से जौनपुर में चल रही है। शुक्रवार की रात फ़िल्म की शूटिंग जौनपुर स्टेशन के पास हो रही थी, तभी अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे मणि भट्टाचार्य का सिर फट गया और वो घायल हो गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com