योगी सरकार वसंत पंचमी पर ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ का करेगी शुभारम्भ

मण्डल मुख्यालय पर निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र होगा संचालित

लखनऊ। प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ का शुभारम्भ वसंत पंचमी पर्व पर 16 फरवरी को किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य सरकार यह योजना संचालित करने जा रही है। इसके मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने एक शासनादेश जारी करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ के संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। शासनादेश के अनुसार वसंत पंचमी पर ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ के अन्तर्गत प्रदेश के प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर एक निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र सम्बन्धित मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में संचालित किए जाने का निर्णय किया गया है, जिसे अगले चरण में प्रत्येक जनपद पर भी स्थापित किया जाएगा।

प्रत्येक मण्डल मुख्यालय में मण्डलायुक्त की देख-रेख में मण्डलीय मार्गदर्शन एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र सभी संवर्गों के लिए संचालित किए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उच्च स्तरीय मार्गदर्शन तथा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। इसके अन्तर्गत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाएं, उप्र लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, अन्य भर्ती बोर्ड, संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं आदि, एनटीए द्वारा आयोजित जेईई (मेन्स) एवं नीट की परीक्षाएं, एनडीए, सीडीएस, अन्य सैन्य सेवाएं, अर्द्धसैनिक-केन्द्रीय पुलिस बल की भर्ती सम्बन्धी, बैंकिंग पीओ, एसएससी, बीएड, टीईटी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं आदि सहित संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाएं एवं साक्षात्कार शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com