स्पोर्ट्समैनशिप की भावना को बढ़ावा देने और शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के उद्देश्य से, सूर्या कमान, लखनऊ के तत्वावधान में एक इंटर आरडब्ल्यूए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 12 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट को 16 मैचों जिसमें लीग, क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल शामिल थे, के साथ आयोजित किया गया। 21 फरवरी 2021 को फाइनल मैच, सूबेदार योगेंद्र यादव विहार और निर्भय विहार के बीच खेला गया, जिसे सूबेदार योगेंद्र यादव विहार ने 15 रन से मैच जीत लिया।

सैल बहादुर विहार सेकंड रनर-अप रहा । फाइनल मैच को सूर्या कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन और मध्य कमान सेना पत्नी कल्याण संघ (क्षेत्रीय) की अध्यक्षा श्रीमती गिन्नी घुमन ने अवलोकन किया । तदोपरांत उन्होंने पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और शीर्ष तीन टीमों को सम्मानित किया। टीमों के अलावा, नायक अंकित राठी को बेस्ट बॉलर और मैन ऑफ द मैच, हवलदार अभिलाष को बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हवलदार रोमी शर्मा को दिया गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal