देश में कोरोना के 12286 नए मामले, 90 और लोगों की जान गई

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू हुए दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के बीच मंगलवार को 12,286 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 11 को पार कर गई है। इनमें से 1 करोड़ 7 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। जबकि देश में कुल 1,48,54,136 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12,286 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,24,527 हुई। 91 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,248 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,68,358 है।

आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,98,921 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.07 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.41 फीसद हो गई है। देश में पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 1 मार्च तक 21 करोड़ 76 लाख 18 हजार 57 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,59,283 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी।

देश में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के पहले चरण में दिल्ली में 3.6 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके लगाए जाने के बाद सोमवार को दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। इसके तहत, वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के सवा लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा। इसमें 60 साल के 1,28,630 और 45 से अधिक उम्र के 18,850 लोगों को टीका लगाया गया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com