नर्सिंग अधिकारी की जिम्मेदारी चुनौतीपूर्ण

मध्य कमान अस्पताल में नर्सिंग कैडेटों का कमीशन समारोह

लखनऊ : छावनी में मध्य कमान अस्पताल के परेड ग्राउंड में बुधवार को कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के तीसरे बैच के नर्सिंग कैडेटों का कमीशन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल रमेश कौशिक, कमांडेंट, कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ ने कमीशनिंग परेड की समीक्षा की। मेजर जनरल रमेश कौशिक और ब्रिगेडियर सुनीता शर्मा, प्रिंसिपल मैट्रन, कमान अस्पताल, मध्य कमान , लखनऊ ने प्रतिष्ठित सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट के रूप में नर्सिंग कैडेट की नियुक्ति की। संस्था अपने तीसरे बैच के स्नातकों को श्रेष्ठ बनाने में गर्व करती है, जो देश की सेवा के लिए सबसे अच्छा कर्तव्यनिष्ठ उत्पाद हैं। कमीशनिंग समारोह में अधिकारियों, मिलिट्री नर्सिंग अधिकारियों, अभिभावकों और गणमान्य अतथियों ने भाग लिया।

मेजर जनरल रमेश कौशिक ने नए कमीशन प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों को अपने संबोधन में कहा कि एक नर्सिंग अधिकारी की जिम्मेदारी चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत दोनों है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सशस्त्र बलों के निरंतर विस्तार और बदलते स्वास्थ्य परिदृश्य में, मिलिट्री नर्सिंग अधिकारी बहुमुखी और अद्वितीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के रूप में एक अहम भूमिका निभाते हैं। विभिन्न सशस्त्र बलों के अस्पतालों में तैनात नर्सिंग अधिकारियों के पास शांति और युद्ध के समय में देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले सैनिकों और नागरिकों को नर्सिंग सेवा का विशिष्ट अवसर है। वे संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कर्नल एस गीता, प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान लखनऊ ने अपनी कोर्स रिपोर्ट में इन होनहार नर्सिंग कैडेटों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जो आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में ट्राइ सर्विस अस्पतालों में शामिल होंगे। इस समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट सुमन रावत को फाइनल ईयर केजीएमयू की परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया और लेफ्टिनेंट पूजा भारती ने बैच में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल हासिल किया। लेफ्टिनेंट आयुषी मिश्रा को ऑल राउंड बेस्ट स्टूडेंट, लेफ्टिनेंट चनप्रीत कौर को बेस्ट क्लीनिकल नर्स चुना गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com