हरियाणा में कोरोना का कहर : 424 नए केस सामने आए, 4 की हुई मौत

हरियाणा में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को 424 नए केस आए, जबकि 4 संक्रमितों ने दम तोड़ा। राज्य के सात जिलों में सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं। करनाल में संक्रमण सबसे अधिक फैल रहा है। उसके बाद गुरुग्राम, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला व फरीदाबाद हैं।

सात जिलों में कोई नया केस नहीं आया, इनमें रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, झज्जर, पलवल, नूंह व चरखी दादरी शामिल हैं। अंबाला व करनाल में 1-1 व पानीपत में दो संक्रमितों की मृत्यु हुई है।

संक्रमितों का रिकवरी रेट 98 फीसदी से अधिक चल रहा था, जो कम होकर 97.81 पहुंच गया है। मृत्यु दर 1.12 फीसदी है। अभी प्रदेश में कोरोना के 2952 सक्रिय मामले हैं। शनिवार को 18522 लोगों के नमूने कोरोना की जांच को लिए गए।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि नए मामले बढ़ने पर निगरानी बढ़ाई गई है। टेस्टिंग भी बढ़ा रहे हैं। टीकाकरण में तेजी आई है। 520425 कोरोना योद्धाओं व अन्य को वैक्सीन लगाई गई है। अभी प्रदेश में 3073 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com