मंदी के बाद फिर तेजी की ओर बढ़ रहा सोना

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के कारण भारत में भी सोने की कीमत में एक बार फिर तेजी का रुख बनने लगा है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी नजर आई। माना जा रहा है कि तेजी का ये रुख आगे भी जारी रह सकता है। सोना का अप्रैल का वायदा भाव 0.8 फीसदी बढ़कर 45,189 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी के मई के वायदा भाव भी 1.2 फीसदी की तेजी आई। चांदी आज 68,021 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।इसके पिछले सत्र में एमसीएक्स पर सोना बिनी किसी बढ़त या घटत के बंद हुआ था, जबकि चांदी के भाव में 0.5 फीसदी की तेजी रही थी। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका के केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बेंचमार्क ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही इस बात को भी दोहराया गया है कि फेडरल रिजर्व बैंक अगले दो साल तक यानी 2023 तक दरों को शून्य के आसपास ही बरकरार रखेगा। अमेरिका के केन्द्रीय बैंक के इस रुख से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला है। इसके परिणामस्वरूप इनकी कीमतों में तेजी का रुख दिखने लगा है। इसी तेजी की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज हाजिर सोना 0.5 फीसदी बढ़कर 1,752.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

ब्रोकरेज फर्म सीबीएस सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसीडेंट चंद्रभान गुप्ता के का मानना है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व में ब्याज दरों में बदलाव न होने के कारण जो सपोर्ट मिला है, उसके कारण सोने की कीमतों में आगे भी तेजी का रुख जारी रह सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जल्दी ही सोने की कीमत प्रति औंस 1780 से 1800 डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है। अगर कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स की बात करें तो सोने के दाम जल्द ही 47,000 से 48,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकते हैं। हालांकि छोटी अवधि के निवेश के लिहाज से जानकार निवेशको को बाजार से दूर रहकर बाजार की चाल पर नजर रखने की सलाह देते हैं। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च डिपार्टमेंट के हेड अनुज गुप्ता का कहना है कि आने वाले तीन से चार कारोबारी सत्र में सोने की चाल का सही तरीके से अनुमान लगा पाना संभव हो सकेगा, इसलिए फिलहाल सोने में शॉर्ट टर्म इनवेस्टमेंट से बचने की कोशिश करनी चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com