तीन दिनों तक प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति, होगा अनुरक्षण कार्य

गोरखपुर :  होली पर अबाध बिजली आपूर्ति देने के लिए विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। आज से अगले तीन दिनों तक क्षेत्रसह अनुरक्षण कार्य कर इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा। इस दौरान प्रमुख रूप से मोहद्दीपुर से जंगल कौड़ि‍या फोरलेन निर्माण में लाइन हटाने और होली में निर्बाध आपूर्ति के लिए बिजली निगम अनुरक्षण कार्य कराएगा। इसलिए मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को कई इलाकों में आपूर्ति बाधित रहेगी।

132 केवी पारेषण उपकेंद्र गीडा को दो दिन खलीलाबाद, कौड़ीराम व बड़हलगंज को मऊ और एफसीआइ को मोतीराम अड्डा से आपूर्ति मिलेगी। विद्युत माध्यमिक कार्यखंड के अधिशासी अभियंता एमके गौड़ ने बताया कि इंडस्ट्रियल इस्टेट उपकेंद्र से जुड़ा राजेंद्र नगर व गोरखनाथ पश्चिमी फीडर मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। पारेषण के अधिशासी अभियंता राम सुरेश का कहना है कि अनुरक्षण कार्य के कारण 132 केवी पारेषण उपकेंद्र आनंदनगर, आइजीएल, गीडा, सहजनवां, सेवई, पीजीसीआइएल, रुस्तमपुर और नार्मल उपकेंद्रों की आपूर्ति दो घंटे ठप रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com