मध्य प्रदेश में फिलहाल नहीं लगेगा लॉकडाउन : शिवराज

बड़वानी : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फिलहाल प्रदेश में लॉक डाउन नहीं लगाया जाएगा। श्री चौहान आज यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, किंतु शेष आवश्यक प्रतिबंध जरूर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है, इसलिए आज शाम की बैठक के उपरांत हर संभव उपाय संबंधी निर्णय लिए जाएंगे। श्री चौहान ने हितग्राही सम्मान कार्यक्रम में कोरोना से बचाव को लेकर उपायों पर केंद्रित रखा। उन्होंने कहा कि वे यदि मास्क नहीं पहनेंगे तो कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएंगे। उन्होंने महाराष्ट्र में संक्रमण के व्यापक प्रभाव को देखते हुए नागरिकों से अपील की कि सही ढंग से मास्क लगाकर संक्रमण को दूर रखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने मंच संचालक को भी अच्छे से मास्क लगाने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 मार्च से सभी प्रकार की फसलों की खरीदी एमएसपी पर आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसल का हर दाना सरकार खरीदेगी।

उन्होंने सलाह भी दी कि यदि एमएसपी से अधिक मूल्य मिलता है तो वे व्यापारी को भी अपनी उपज बेच सकते हैं। उन्होंने कहा आगामी 3 वर्ष के दौरान हर झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान प्रदान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा बंद की गई योजनाओं को पुनः आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल एवं गुंडे बदमाशों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूँ। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गणवेश निर्माण, स्ट्रीट वेंडर योजना, कोरोनावायरस टीकाकरण जल मिशन आदि का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 1,78,170 किसानों तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 102834 किसानों के खातों में राशि जमा करा दी जा चुकी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पिछले 1 वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com