रुपये में गहराई गिरावट: 72.67 पर पहुंची 1 डॉलर की कीमत, समझिए कैसे संभल सकता है रुपया

सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और गहरा गई। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर रुपया डॉलर के मुकाबले 72.67 पर पहुंच गया। 12 बजकर 18 मिनट पर रुपया डॉलर के मुकाबले 72.60 पर, 12 बजकर 13 मिनट पर रुपया डॉलर के मुकाबले 72.58 पर, 12 बजकर 2 मिनट पर रुपया डॉलर के मुकाबले 72.49 पर कारोबार कर रहा था। वहीं सुबह के 11 बजकर 15 मिनट पर रुपया डॉलर के मुकाबले 72.46 पर और सुबह के 10 बजकर 15 मिनट पर डॉलर के मुकाबले रुपया 72.32 पर कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि शुक्रवार के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 71.73 पर बंद हुआ था।

क्या कहते है विशेषज्ञ?

केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि रुपये की स्थिति अभी भी चिंताजनक है। अगर सितंबर तिमाही की बात करें तो रुपया 73.67 से 74 की रेंज में कारोबार करता नजर आ सकता है। वहीं अगर साल 2018 की बात करें तो रुपया 75 का स्तर भी छू सकता है।

रुपये में गिरावट के बड़े कारण: कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च हेड डॉ रवि सिंह ने बताया कि रुपये में गिरावट के प्रमुख कारण निम्न हैं..

  • चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर से डॉलर मजबूत हो रहा है जो कि सीधे तौर पर रुपये पर असर डाल रहा है।
  • आरबीआई अभी तक करीब 22 बिलियन डॉलर का फॉरेक्स रिजर्व का इस्तेमाल कर चुका है ताकि रुपये की स्थिति संभले लेकिन हालात अभी नहीं सुधरे हैं।
  • स्टॉक मार्केट में भी तेजी जारी है जिससे एफआईआई प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं और बाजार से डॉलर खींच रहे हैं।
  • क्रूड की बढ़ती कीमतें भी रुपये की इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com