यूपी में 9 आईपीएस अफसरों के तबादले, 5 जिलों के कप्तान बदले

लखनऊ। शासन ने बुधवार की देर रात को 09 आईपीएस अफसरों को तबादले कर दिए हैं। इनमें पांच जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल है। इससे पहले दो आईपीएस और तीन पीपीएस अफसरों के तबादले हुए थे। आईपीएस अफसरों के तबादलों के क्रम में अशोक कुमार को सेना नायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद बनाया गया है। अशोक कुमार राय को सेना नायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र से पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, सुधा सिंह को सेना नायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज से पुलिस अधीक्षक महोबा, अरुण कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक महोबा से सेना नायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र भेजा गया हैं। इनके अलावा अविनाश पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से सेना नायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज, अनुराग वत्स को पुलिस अधीक्षक हरदोई से सेना नायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, अजय कुमार को पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद से पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है। इसी तरह रोहन पी कनय वरिष्ठ को पुलिस अधीक्षक झांसी से हटाकर पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ और शिवहरि मीना को पुलिस प्रतिक्षारत से झांसी का पुलिस कप्तान बनाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com