उत्तराखंड में बारिश से मौसम सुहाना,अगले 72 के लिए अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बारिश से मौसम सुहाना,अगले 72 के लिए अलर्ट जारी

देहरादून। देहरादून सहित राज्यभर में रविवार को हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया। अगले 72 घंटे तक राज्य में जमकर मेघ बरसेंगे। मौसम विभाग ने राज्य में 26 और 27 जुलाई के लिए पांच जिलों में रेड अलर्ट को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 29 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ और गोविंदघाट के बीच बल्दौड़ा में मार्ग बाधित है। जिसे बीआरओ की ओर से खोलने का कार्य जारी है।

रविवार सुबह से ही राजधानी देहरादून में रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही है। आसमान में काले बादल उमड़ रहे हैं। बादलों के ओट में सूर्यदेव निकल नहीं पाए। बारिश से तामपान में गिरावट के साथ मौसम ठंडक हो गई और मौसम सुहाना हो गया है। देहरादून के आलवा मसूरी,चकराता और चमोली, कोटद्वार सहित कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में पांच जनपद देहरादून,बागेश्वर,पौड़ी, पिथौरागढ़,नैनीताल में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के साथ तीव्र बौछारे पड़ने के आसार हैं। आज का देहरादून में अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है।

शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ और गोविंदघाट के बीच बल्दौड़ा में चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आने से मार्ग बंद हो गया है। फूलों की घाटी, बदरीनाथ व आसपास के गांवों की आवाजाही ठप पड़ गई है।बीआरओ की ओर से हाईवे खोलने का काम शुरू कर दिया गया है।

मौसम विभाग की ओर से पूरे राज्य में जिला प्रशासन,आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क किया गया है। संवेदनशील जगहों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं राजमार्ग अवरुद्ध होने, नदी नालों में अतिप्रवाह,मैदानी क्षेत्र में जलभराव होने का अंदेशा जताया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश के देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़,नैनीताल, बागेश्वर सहित पांच जिलों में 26 और 27 जुलाई को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश तेज बौछार पड़ने की संभावना है। राज्य में अगले 29 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट को लेकर चेतावनी दी गई है। आने वाले दिनों में भी भारी से भारी बारिश का अनुमान है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com