रिलीज से पहले ‘हाउसफुल-5’ का दबदबा, एडवांस बुकिंग से की भारी कमाई

नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से मनोरंजन जगत में मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल-5’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लोकप्रिय फ्रेंचाइजी हाउसफुल 2010 में शुरू हुई थी। इस फ्रेंचाइजी के पहले 4 भाग बेहद लोकप्रिय रहे थे। उसके बाद अब फिल्म ‘हाउसफुल-5’ दर्शकों के बीच आ रही है। तरुण मनसुखानी के निर्देशने में यह फिल्म 6 जून को सभी जगह रिलीज होगी। इस बीच फिल्म ने रिलीज से सिर्फ 4 दिन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग से भारी कमाई कर ली है।

‘हाउसफुल-5’ की रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं और फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छी खासी भीड़ जुटा ली है। फिल्म हाउसफुल-5 की एडवांस बुकिंग के पहले दिन 24,238 टिकटें बिकीं, जिससे 87.84 लाख रुपये का कारोबार हुआ। ब्लॉक सीटों को मिलाकर यह आंकड़ा 3.84 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसलिए इससे साफ है कि इस फिल्म को लेकर फैंस के मन में कितनी उत्सुकता जगी है।

फिल्म ‘हाउसफुल-5’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और इसका निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। इस फिल्म के टीजर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘यूए 16+’ रेटिंग दी है। इस फिल्म में मजबूत स्टार कास्ट है। इस में अक्षय कुमार में अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े और जैकी श्रॉफ शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com