
टोक्यो।भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं।
प्रणीत को एकल वर्ग के अपने दूसरे मैच में नीदरलैण्ड के मार्क कालजोव के हाथों हार का सामना करना पड़ा।कालजोव ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में प्रणीत को 21-14,21-14 से शिकस्त दी। प्रणीत की लगातार दूसरी हार थी। इस हार के साथ ही वह ओलंपिक से भी बाहर हो गए।
मैच में प्रणीत शुरूआत से ही लय में नहीं दिखे। प्रणीत ने बहुत सारी गलतियां की, उन्होने अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया वे चीजों और मैच को अपने नियंत्रण में नहीं कर सके।
कालजोव के लगातार हमलों का उनके पास कोई जबाब नहीं था। नीदरलैण्ड की खिलाड़ी की सर्विस कमाल की थी। पूरे मैच के दौरान ऐसा लगा की वो भारतीय खिलाड़ी के साथ मजाक कर रहे हों।
प्रणीत पहला सेट 21-14 से हार गए। दूसरा सेट 21-14 से हारने के साथ वो मैच और ओलंपिक से बाहर हो गए। इसी के साथ भारतीयों की उनके साथ लगी पदक की उम्मीद भी धराशाही हो गई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal